देहदान कर अमर हो गए स्वर्गीय ब्रम्हचारी सिंह तोमर
लायंस क्लब ने श्रद्धांजलि अर्पित की सतना। अंतरराष्ट्रीय समाजसेवी संस्थान लायंस क्लब सतना हेल्पिंग हैंड्स की प्रेरणा से स्वर्गीय श्री ब्रम्हचारी सिंह तोमर जी ने 25 जून 2023 को देहदान का संकल्प लिया था। आज दिनांक 30 मई 2024 को, उनके दु:खद निधन के पश्चात, उनके परिवार ने पुण्य संकल्प को पूरा किया। संयोजक लायन…