
अपने ही बुने जाल में फंस गए ब्रेन ट्यूमर पीडि़त शिक्षक ? विभाग सारा दोष मढ़ रहा कंप्यूटर पर…?
कलेक्टर प्रतिभा पाल को पता चला तो बैठा दिया मेडिकल बोर्डजब नौकरी पर आ पड़ी तो बीमार शिक्षक लिखकर दे रहे हैं हम बीमार नहीं विशेष संवाददाता, रीवा जिला मुख्यालय और अगल-बगल के अतिशेष शिक्षकों ने अपने बचाव के लिए जो जाल फेके थे, अब उन्हीं के गले पड़ गया। जब नौकरी जाती दिखने लगी…