
सडक़ हादसे में मृत आरक्षक का सम्मान के साथ अन्तिम संस्कार
गृह ग्राम अमवा में पुत्र सचिन मिश्र ने पिता को दी मुखाग्नि विशेष संवाददाता, रीवा गत दिवस नागौद थाना अंतर्गत पोडी से आगे सोहावल के पास आरोपी को लेकर सतना कोर्ट जा रही पुलिस के दुर्घटनाग्रस्त वाहन में गंभीर रूप से घायल हुए आरक्षक क्रांति मिश्रा का अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम अमवा में किया…