
तिल-तिल कर मर रहे तालाब को जीर्णोद्धार से मिला नया जीवन, रतहरा तालाब जीर्णोद्धार के बाद बना शहर का सेल्फी प्वाइंट
अवैध निर्माण के कारण तालाब में पानी की आवक हो गई थी बहुत कमउप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल के विशेष प्रयासों के चलते 14 एकड़ में फैले तालाब को मिला नया जीवन विशेष संवाददाता, रीवा पूरे देश की तरह विन्ध्य क्षेत्र में भी जल संरक्षण के लिए तालाबों का बड़ी संख्या में निर्माण कराया गया था।…