लोक निर्माण मंत्रालय में दबी है उपयंत्री कालरा की तबादला फाइल
तत्कालीन उप सचिव ने दिखाया था सिंगरौली का रास्ता नगर प्रतिनिधि, रीवा लोकनिर्माण विभाग रीवा में प्रभारी सहायक यंत्री का एक और कारनामा निकल कर सामने आया है। विभाग के विभीषणों का कहना है कि उपयंत्री से एसडीओ के कुर्सी पर बैठे संजीव कुमार कालरा की तबादला फाईल लोक निर्माण विभाग मंत्रायल में दब गई…