मौत के कुएं से जिंदा निकला तीन माह का मासूम, बड़ा सवाल- बच्चा गिरा या फेंका गया?
शिवेंद्र तिवारी 9179259806 सतना: सतना में उस वक्त एक कुएं के पास भीड़ लग गई, जब के नवजात बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी. हालांकि, बच्चे का रेस्क्यू कर लिया गया है. जिला अस्पताल में इलाज जारी है. लेकिन ये बच्चा कुएं में गिरा है. या फेंका गया है. यह बड़ा सवाल बना हुआ…