कॉलेज के बाहर आधे घंटे तक आतंक, पुलिस गायब
रीवा। मऊगंज शहर में गुंडागर्दी का खुला नंगा नाच देखने को मिला है, जिसने न सिर्फ आमजन बल्कि छात्राओं की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चिंता खड़ी कर दी है.शहर के सबसे संवेदनशील माने जाने वाले इलाके—कलेक्टर बंगले के समीप और कॉलेज के ठीक सामने—बदमाशों द्वारा खुलेआम आतंक फैलाया गया, जिससे मऊगंज पुलिस की मुस्तैदी…