अब आसानी से पहुंचा जा सकेगा देव तालाब के शिव मंदिर में दर्शन करने, रीवा की तर्ज पर देवतालाब में भी निर्मित होगी चौतरफा रिंग रोड
सावन के महीने के अलावा हर महीने की तेरस और अन्य त्योहारों में उमड़ती है भीड़मंदिर को भी नए सिरे से सजाया और संवारा जा रहा, गर्भ गृह तक पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्था विशेष संवाददाता, रीवा बड़े बड़े शहरों की तर्ज पर देवो के देव महादेव की नगरी देवतालाब को सुंदर और विकासोन्मुख बनाने…