परियोजना अधिकारी के लिए ढाल साबित हो रहीं कार्यक्रम अधिकारी, जेडी महिला बाल विकास की सारी कोशिशें नाकाम
कमिश्नर के जांच में साबित पाया गया है आरोप3 दिवस के अंदर जेडी ने मांगी जानकारी, कार्यक्रम अधिकारी ने नहीं भेजी रिपोर्ट नगर प्रतिनिधि, रीवा जिले के सेमरिया क्षेत्र प्रभारी परियोजना अधिकारी के विरूद्ध पोषण आहार वितरण में गड़बड़ी तथा लाडली लक्ष्मी योजा के दुरूपयोग संबंधी शिकायत जेडी से लेकर संचालनालय तक की गई है।…