धान खरीदी केंद्रों में मनमानी, रात 8:00 बजे के बाद भी होती है तौल
रीवा। प्रशासनिक निष्क्रियता के चलते जिले में संचालित उपार्जन केंद्र अंतर्गत जवा तहसील के सेवा सहकारी समिति अतरैला के समिति प्रबंधक की तानाशाही एवं मनमानी देखने को मिल रही है जो खुलेआम अतरैला केंद्र क्रमांक-2 खरीदी स्थल केंद्र भुनगांव में रात्रि 8 बजे के बाद भी तौलाई कराकर रीवा कलेक्टर के आदेशों की धज्जियां उड़ाई…