T20 WC कौन हैं पाकिस्तान को धूल चटाने वाले सौरभ नेत्रवालकर? राहुल- उनादकट के साथ भारत के लिए U-19 WC खेल चुके है।
सुपर ओवर में पाकिस्तान के तरफ से मोहम्मद आमिर ने गेंदबाजी की और खूब एक्स्ट्रा रन लुटाए । वहीं, अमेरिका की तरफ से सौरभ नेत्रवालकर गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने पाकिस्तान को सिर्फ 13 रन बनाने दिया और साथ ही इफ्तिखार अहमद को पवेलियन भी भेजा। यही मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। अमेरिका…