“I use Cinthol. Do You?” विनोद खन्ना उस एड में छा गए। कस्टमर्स को किराना स्टोर्स पर ये कहते हुए काफी सुना जाता था कि वो विनोद खन्ना वाला साबुन चाहिए।
वो साल 1987 था। सिंथॉल साबुन के विज्ञापन में पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान नज़र आए। उस ज़माने में इमरान खान का जलवा हुआ करता था। इसलिए गोदरेज ने इमरान खान को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया। वो दौर कुछ ऐसा था कि अन्य ब्रांड्स और सिंथॉल साबुन के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा थी। इसिलिए आदि गोदरेज की…