किस्मत में लिखा है….तो क्या खाक मिलेगा….जी हां यही हुआ है पाकिस्तान टीम के साथ।
किस्मत में लिखा है….तो क्या खाक मिलेगा….जी हां यही हुआ है पाकिस्तान टीम के साथ। पाकिस्तान कि टीम को इस टी20 विश्वकप सुपर आठ में जगह बनाने के लिए यूएसए का आयरलैंड के खिलाफ हारना जरूरी था लेकिन बारिश के कारण मैच ही नही हो सका और दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिये गये।…