Headlines

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज (सोमवार) हो चुका है। चुनाव आयोग के अनुसार, राज्य में 6 नवंबर और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा, जबकि नतीजों की घोषणा 14 नवंबर को की जाएगी।

शिवेंद्र तिवारी 9179259806

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज (सोमवार) हो चुका है। चुनाव आयोग के अनुसार, राज्य में 6 नवंबर और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा, जबकि नतीजों की घोषणा 14 नवंबर को की जाएगी।
चुनावी रणभेरी बजने के साथ ही, भारतीय जनता पार्टी (BJP) 100 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गई है।

पार्टी की रणनीति में इस बार बड़ा बदलाव दिख रहा है, जहाँ एंटी-इनकंबेंसी से निपटने के लिए लगभग दो दर्जन से अधिक वर्तमान विधायकों का टिकट कट सकता है। वहीं, कई दिग्गज नेताओं और युवा चेहरों का नाम लगभग फाइनल माना जा रहा है। बीजेपी नए, सक्रिय चेहरों को मौका देकर अपनी जीत की राह आसान करने पर जोर दे रही है।

बीजेपी की रणनीति: टिकट कटेगा, नए चेहरे आएंगे

बिहार बीजेपी में इस बार टिकट वितरण को लेकर कड़ी छंटनी की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, करीब 20 से 24 मौजूदा विधायकों का टिकट काटा जा सकता है। जिन विधायकों के खिलाफ एंटी-इनकंबेंसी (Anti-Incumbency) है, जो क्षेत्र में निष्क्रिय रहे हैं, या जिनके जीतने का अंतर पिछले चुनाव में बहुत कम रहा था, उनका पत्ता कट सकता है। बीजेपी की केंद्रीय टीम ने सर्वे रिपोर्ट और ग्राउंड फीडबैक के आधार पर उम्मीदवारों की एक शॉर्टलिस्ट तैयार की है, जिसमें वरिष्ठता से अधिक जीत की संभावना को प्राथमिकता दी गई है। यह कदम बीजेपी को नए और युवा चेहरों को चुनावी मैदान में उतारने का अवसर देगा।
इन दिग्गजों का टिकट फाइनल माना जा रहा

कठोर छंटनी की आशंका के बीच, कई बड़े और प्रभावशाली बीजेपी नेताओं का टिकट लगभग फाइनल माना जा रहा है। ये नेता संगठन में मजबूत पकड़ रखते हैं और अपने-अपने क्षेत्रों में लोकप्रिय हैं। जिन प्रमुख उम्मीदवारों का नाम अंतिम सूची में लगभग तय माना जा रहा है, वे इस प्रकार हैं:

विजय कुमार सिन्हा-लखीसराय
सम्राट चौधरी- पटना साहिब
संजय सरावगी- दरभंगा
नितिन नवीन- बांकीपुर
नीतीश मिश्रा- झंझारपुर
नीरज बबलू- छातापुर
संजीव चौरसिया- दीघा (पटना)
श्रेयसी सिंह- जमुई
हरिभूषण ठाकुर बचौल- बिस्फी
कुंदन सिंह- बेगूसराय
पवन यादव- कहलगांव
इंजीनियर शैलेंद्र- बिहपुर
जनक सिंह- तरैया
राणा रणधीर- मधुबन
कृष्णा नंदन पासवान- हरसिद्धि
मोतिलाल प्रसाद- रिगाबिहार
किन आधारों पर कटेंगे टिकट?

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा उम्मीदवारों के चयन में इस बार सख्त मानदंड अपनाए जा रहे हैं। पार्टी “जीत की क्षमता” और “जनता में स्वीकार्यता” को सबसे अहम मान रही है।

बढ़ती उम्र: 70 पार विधायकों को युवा चेहरों के लिए जगह छोड़नी पड़ सकती है।
एंटी-इनकंबेंसी: जिनके खिलाफ जनता में गुस्सा या असंतोष है, उनका टिकट कटना तय माना जा रहा है।
अनुशासनहीनता: पार्टी विरोधी गतिविधियों या बगावत करने वालों को मौका नहीं मिलेगा।
गठबंधन समीकरण: सीटों की अदला-बदली या गठबंधन की जरूरतों से भी टिकट पर असर पड़ेगा।
मजबूत नए दावेदार: जिन सीटों पर नए या प्रभावशाली उम्मीदवार हैं, वहां बदलाव तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *