Headlines

टॉयलेट एक प्रेम कथा का मामला सामने आया रीवा जिले में … तो इसलिए युवती ने छोड़ दिया ससुराल जाना

2 महीने से युवती नहीं जा रही ससुराल, क्योंकि वहां नहीं है टॉयलेट
पति परेशान और लग रहा अफसरो के चक्कर, आर्थिक हालात भी ठीक नहीं

विशेष संवाददाता, रीवा

जिले में एक बार फिर सामने आई अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर स्टारर मूवी टॉयलेट एक प्रेम कथा की कहानी। ससुराल छोड़ मायके में बैठी दुल्हन का कहना है जब तक शौचालय नहीं बनेगा मैं नहीं आऊंगी। इस चक्कर में पति परेशान है, क्योंकि उसकी आर्थिक हालत ठीक नहीं है। उधर मामला प्रशासन के संज्ञान में आने पर अब व्यवस्थाएं कराने का प्रयास शुरू हो रहा है।
गौरतलब है कि फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ की कहानी ने जिस सामाजिक मुद्दे को बड़ी बेबाकी से उठाया था, उसके बाद तो सोचा था कि अब तो वाकई परिस्थितियां बदल गई हैं। लेकिन वास्तविकता अब भी यही है कि कई जगह हालात अब भी वही हैं।
यह मामला रीवा जिले के चाकघाट के निकट स्थित गांव अमांव का सामने आया है। ससुराल में शौचालय नहीं होने पर दुल्हन ने पति का घर छोड़ दिया है। दो माह से वह मायके में है और पति शौचालय बनवाने भटक रहा है। अमांव के प्रदीप मिश्रा की शादी रोशनी के साथ हुई थी। शादी के बाद दुल्हन ससुराल आई तो वहां शौचालय नहीं था। कुछ दिन तो किसी तरह एडजस्ट किया, लेकिन बाद में उसने यह फैसला ही कर लिया कि जब तक टॉयलेट नहीं होगा वह ससुराल नहीं आएगी। मायके जाने के बाद महिला ने अब ससुराल आने से इंकार कर दिया है। उसने पति से शौचालय बनवाने की शर्त रख दी है।
इनका कहना है ….
पीडि़त ने थाना प्रभारी से घर में शौचालय बनवाने की मांग की है। मामला सामने आने के बाद पंचायतों में समग्र स्वच्छता अभियान पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। युवक चाकघाट थाने आया था जिसने आवेदन देकर शौचालय की समस्या घर में बताई है। युवक के आवेदन को लेकर संबंधित विभाग को भेजकर उसकी समस्या को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
उदित मिश्रा,
एसडीओपी त्योंथर

मामला आज संज्ञान में आया है। जांच कराई जाएगी कि युवक को शौचालय का लाभ क्यों नहीं मिला है। आखिर किन कारणों से वह योजना से वंचित रह गया। पीडि़त की समस्या को जल्द दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
राहुल पाण्डेय,
जनपद सीईओ
जल्द मिलेगा टॉयलेट का लाभ

अमांव के सचिव विनय तिवारी का कहना है कि युवक के घर में अभी शौचालय नहीं बना है लेकिन शौचालय निर्माण प्रक्रिया में है। जल्द युवक को योजना का लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा।शौचालय बनवाने आवदेन लेकर दफ्तरों के चक्कर शौचालय बनवाने आवदेन लेकर दफ्तरों के चक्कर काट रहा पति
पीडि़त प्रदीप मिश्रा को पंचायत की ओर से समग्र स्वच्छता अभियान का लाभ नहीं मिला है जिससे कि घर में शौचालय बन सके। युवक शौचालय बनवाने के लिए पंचायत, जनपद पंचायत के चक्कर काट रहा है। युवक ने बताया कि वह प्राइवेट नौकरी करता है और अभी उसकी स्थिति ऐसी नहीं कि शौचालय बनवा सके। इसलिए कई जगह कार्यालयों में आवेदन दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई तो थक-हार कर अब थाने में आवेदन दिया है।

One thought on “टॉयलेट एक प्रेम कथा का मामला सामने आया रीवा जिले में … तो इसलिए युवती ने छोड़ दिया ससुराल जाना

  1. Your blog is a constant source of inspiration for me. Your passion for your subject matter shines through in every post, and it’s clear that you genuinely care about making a positive impact on your readers.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *