शहर के अमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत २ दिन से समोसे को लेकर विवाद
नगर प्रतिनिध, रीवा
शहर में विगत 2 दिनों से समोसे के कारण विवाद और मारपीट की स्थिती पैदा हो रही है। शनिवार के दिन सिरमौर चौराहे में समोसा बेचने वाला समोसा को लेकर जहां 2 छात्राओं के साथ मारपीट कर दिया और मामला थाना तक पहुंच गया वहीं रविवार को जिला न्यायालय की एक महिला अधिवक्ता समोसा को लेकर समदडिय़ा गोल्ड में उस वक्त विवाद हो गया जब मूवी के लंच ब्रेक के दौरान समोसा खाते वक्त समोसे में कई कीड़े देखने को मिले। अधिवक्ता द्वारा अमहिया थाना में समोसा संचालक विरूद्ध शिकायत दर्ज कराई हैं।
समदडिय़ा गोल्ड गईं थी मूवी देखने
समदडिय़ा गोल्ड सिनेमा में फिल्म देखने दीपा शर्मा अपने पति डा0 मुकेश के साथ गई थी. दीपा जिला एवं सत्र न्यायालय रीवा में अधिवक्ता है. फिल्म में लंच ब्रेक के दौरान सड़ा समोसा परोसा गया, जिसकी शिकायत के बाद मौजूद स्टाफ के लोग भडक़ उठे और र्दुव्यवहार करने लगे. दीपा शर्मा अपने पति के साथ अमहिया थाने पहुंचकर लिखित शिकायत की है. समदडिया सिनेमा में मौजूद स्टाफ और जीएम द्वारा अशोभनीय बात की गई और महिला एवं उनके पति को अपमानित किया गया. इस मामले को लेकर तो यही कहा जा सकता है कि नाम बड़े और दर्शन छोटे। अब देखना यह है कि अमहिया पुलिस रसूखदार समदडिय़ा गोल्ड सिनेमा के खिलाफ क्या कार्यवाही करती है. अमहिया पुलिस क्या समदडिय़ा गोल्ड सिनेमा के खिलाफ कार्यवाही करने क्या साहस जुटा पायेगी, यह एक बड़ा सवाल है।