गांजा माफियाओं के विरूद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही 4 क्विंटल गांजा सहित एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस महानिरीक्षक के मार्गदर्शन में हुई कार्यवाही

मऊगंज तथा लौर थाना के पुलिस का भी मिला सहयोग
मसुरिहा टोलप्लाजा के पास गांजा से लदा पकड़ाया ट्रक
बिहार के औरंगाबाद का रहने वाला है आरोपी

नगर प्रतिनिधि, रीवा

पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन रीवा डॉ महेन्द्र सिंह सिकरवार द्वारा नशे पर लगाम लगाने के उद्देश्य से अवैध मादक पदार्थों की धर पकड़ हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिये गये थे जिसके परिपालन में उप पुलिस महानिरीक्षक रीवा क्षेत्र रीवा साकेत प्रकाश पाण्डेय के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक मऊगंज रसना ठाकुर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊगंज अनुराग पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अंकिता सुल्पा के नेतृत्व में थाना प्रभारी हनुमना निरी. राजेश पटेल एवं पुलिस टीम हनुमना ने दक्षता व कार्यकुशलता का परिचय देते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजा के तस्कर को ट्रक सहित धर दबोचा करीबन 95 लाख रूपये के मादक पदार्थ गांजा व 15 लाख के ट्रक सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
थाना हनुमना पुलिस को दिनांक 22/08/2024 को मुखबिर सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ट्रक में गांजा की भारी मात्रा की खेप लेकर मिर्जापुर तरफ जा रहा है जिसको थाना मनगंवा, थाना मऊगंज व लौर थाना की पुलिस के सहयोग से मसूरिहा टोल प्लाजा के पास यातायात हाईवे चेक पोस्ट के सामने रोड पर थाना हनुमना पुलिस द्वारा ट्रक को पकडक़र आरोपी मो. इरसाद पिता मो. इरशाद पिता मो. शमीम उम्र 23 साल निवासी वार्ड क्र 32 कलामी मोहल्ला थाना औरंगाबाद टाऊन, जिला औरंगाबाद (बिहार) का ट्रक क्रमांक सीजी 04 जे डी 0904 में बने गोपनीय चेम्बर से 380 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है तथा आरोपी से पूछताछ कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
गौरतलब है कि इन दिनों रीवा तथा मऊगंज जिले की पुलिस नशा माफियाओं के अवैध धंधे में अंकुश लगाने के लिए पूरी तरह से कमर कस चुकी है। अक्सर देखने को मिल रहा है कि गांजा और कोरेक्स के अवैध धंधे से जुड़े लोगों का नाता बिहार अथवा उत्तरप्रदेश से रहता है। यह अलग बात है कि उत्तरप्रदेश और बिहार से जुड़े इस अवैध धंधे के व्यापारियों का लिंक रीवा, सतना और सीधी के साथ-साथ शहडोल से भी है जिसके चलते यह माल खपाने के लिए उक्त जिलों में पहुंचते हैं। यह माना जा रहा है कि अगर पुलिस विभाग के कार्यवाही इसी तरह जारी रही तो इन अवैध धंधे से जुड़े तस्करों का जल्द ही खेल समाप्त हो जायेगा।
महत्वपूर्ण भूमिका
निरी राजेश पटेल थाना प्रभारी हनुमना, निरी, अनिल काकडे थाना प्रभारी मऊगंज, निरी, वर्षा सोनकर, उनि. जगदीश सिंह थाना प्रभारी लौर, सउनि. इन्द्रेश पाण्डेय, सउनि. अमर सिंह, आर. मनीष सिंह, शिवकुमार दुबे, पवन साहनी, सुरेन्द्र यादव, आर. नितिन शुक्ला एवं भावेश द्विवेदी सिंह, अजय यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *