मैहर पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब के जखीरा के साथ शराब तस्कर

शिवेंद्र तिवारी– 9179259806

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मैहर पुलिस द्वारा अवैध नशे को रोकने के लिए लगातार नशे के अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है

पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर कुमार अग्रवाल के कुशल निर्देशन पर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश वैश्य व नगर पुलिस अधीक्षक राजीव पाठक के मार्गदर्शन में व कोतवाली मैहर पुलिस ने पकड़ी भारी मात्रा में भण्डारण की गई अवैध शराब।
विवरण– पुलिस को सूचना मिली कि हरनामपुर में एक घर मे अवैध शराब भंडारण कर बेचने हेतु रखी है जिसकी सूचना वरिष्ट अधिकारियो को दी गई जिस पर थानां स्तर वरिष्ठ अधिकारियों के निदेश पर टीम गठित कर मोके पर पहुचे तो आशीष चौरसिया के पान बरेज के बने घर के पास एक व्यक्ति मिला जिससे पूछा गया तो अपना नाम अफसर खान बताया उसको लेकर बन्द कमरा खोलवाया गया तो कमरे अंदर 74 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब प्रत्येक पेटी में 50-50 पाव 180 ml के कुल 666 लीटर कीमती 444000 रुपये भरी कब्जे में रखी पाई गई उक्त शराब के रखने के संबंध में काजात मांगे गए कोई कागजात होना नहीं बताया उक्त अवैध शराब के भंडारण के संबंध में पूछताछ की गई तो आशीष चौरसिया और गोलू सेगर के साथ शराब बेचने का काम मिलकर करने का बताया उक्त तीनों आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम तहत दंडनीय पाए जाने से जप्त माल सील बंद किया गया आरोपी अफसर खान को मौके से गिरफ्तार किया जाकर कोतवाली मैंहर में अपराध क्र 529/24 धारा 34(2)आबकारी एक्ट कायम किया गया विवेचना दौरान वरिष्ट अधिकारियों के मार्गदर्शन में फरार आरोपी आशीष चौरसिया व गोलू सिंगर की तलाश हेतु अलग-अलग संभावित स्थानों पर टीम रवाना की गई जिस पर आरोपी गोलू सेगर को रामपुर बघेलान जिला सतना से गिरफ्तार किया गया व आरोपी द्वारा जप्त शुदा माल को देना स्वीकार किया एवं फरार आरोपी आशीष चौरसिया की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है

नाम पता गिर. आरोपी
१- अफसर खान पिता मो. शहीद खान उम्र 32 वर्ष निवासी कटरा बाजार मैहर
२- गोलू सेंगर ऊर्फ बीर सिंह पिता गजेन्द्रत सिंह उम 30 वर्ष निवासी अजीतमल थाना अजीतमल जिला औरेया उ.प्र. हाल रामपुर बघेलान चंदेल टेलर्स जिला सतना
नाम पता फरार आरोपी-
१- आशीष चौरसिया पिता दुलीचंद चौरसिया उम्र 30 वर्ष निवासी पु‍रानी बस्तीत मैहर

जप्त मशरूका – 74 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब कुल 666 लीटर कीमती 444000 रूपये

उक्त कार्यवाही में सराहनीय भूमिका
इंचार्ज थाना प्रभारी उनि महेन्द्र गौतम , सउनि रोहिणी तिवारी , प्रआर. विपीन सोधियां, अनिल सिंह , आर. संजय तिवारी, रावेन्द्र मिश्रा, रविकान्त यादव, जय बागरी, नरेन्द्र कुमार , राजेन्द्र सिंह, अनूप तिवारी, सायबर सेल मैंहर की रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *