
47 गेंद पर 80* रन बनाने के बावजूद जब ऐंड्रियस गौस अमेरिका को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सुपर 8 के पहले मैच में जीत नहीं दिला पाए, तब उनकी आंखें भर आईं। अमेरिकी टीम 195 के टारगेट का पीछा करते हुए 186/6 पर रुक गई। गौस ने स्टीवन टेलर के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 21 गेंद पर 33 रन की साझेदारी बनाई थी। एक वक्त अमेरिकी टीम 11.1 ओवर में 76 पर 5 विकेट खोकर बड़ी हार की तरफ बढ़ रही थी। यहां से ऐंड्रियस गौस और हरमीत सिंह ने छठे विकेट के लिए 43 गेंद पर 91 रन जोड़कर गेम दिया। इस साझेदारी में हरमीत का योगदान 22 गेंद पर 38 और गौस का योगदान 21 गेंद पर 49 रन का था। हार के बाद ऐंड्रियस गौस भावुक होकर रो पड़े। विंध्य भारत के साथ ऐंड्रियस गौस की इनिंग पर अपनी राय रखिए।