डॉक्टर संजीव शुक्ला को रीवा का नया सीएमएचओ बनाने के बाद डॉ. केएल नामदेव को जेडी स्वास्थ्य का प्रभाव सौंपा गया था। डॉ. केएल नामदेव सीएमएचओ रहते हुए सीएमएचओ कार्यालय में आउटसोर्स कर्मचारियों की नियुक्ती से लेकर अन्य कई मामलों में अनियमितता तथा शासन के नियमों के विरूद्ध काम किये हैं। जिसका नतीजा यह रहा कि चंद महीनों के बाद ही इन्हें सीएमएचओ पद से मुक्त कर जेडी का प्रभार सौंप दिया गया। जेडी का प्रभार लेते ही जेडी कार्यालय रीवा में इनके प्रभाव के चलते सारे काम उल्टे-सीधे होने लगे हैं। इनके निष्क्रियता के चलते जहां स्वास्थ्य विभाग की परिवार कल्याण संबंधित योजनाएं दम तोडऩे लगी हैं वहीं कर्मचारी बेलगाम हो गये हैं।
यत्र तत्र सर्वत्र