चींटी की गति से चल रहा है सड़क निर्माण कार्य*
2 वर्ष बीत जाने के बाद भी सड़क निर्माण कार्य अधूरा
गेहूं उपार्जन पर पड़ रहा है असर अगर असमय बारिश हुई तो गेहूं खरीदी परिवहन कार्य ठप्प** जब से सीतापुर सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ तब से किसानों के ऊपर पड़ रही है दोहरी मार परिवहन करना एवरेस्ट की छोटी जैसा दुष्कर कार्य शासन प्रशासन की हो रही है किर किरी*
सीतापुर सड़क निर्माण कार्य अत्यंत धीमा होने की वजह से कई किलोमीटर घूम कर पहुंच रहे हैं वाहन यात्रियों का सफर मुश्किल **
ठेकेदार का हाई प्रोफाइल बैकग्राउंड होने की वजह से शिकायत करने से डर रहे हैं लोग आधा सैकड़ा ग्राम पंचायत प्रभावित***
गुढ़ रीवा न्यूज
रीवा बदवार सीतापुर वाया मऊगंज जिला को जोड़ने वाली एमपी आरडीसी सड़क परिवहन निर्माण कार्य योजना का काम लगभग 24 महीने 2 वर्ष से चल रहा है लेकिन पूरी सड़क अर्धनग्न अवस्था में नागा साधु की तरह चिमटा गाडकर एक लिंग का दर्शन करा रही हैं जबकि इस सड़क निर्माण का कार्य देश-विदेश की नामी गिरामी कंपनी सीजी ग्लोबल तक अपना नाम दर्ज करने के लिए पहुंच चुकी है श्रीजी कंपनी के डायरेक्टर का नाम गुढ़ विधानसभा चुनाव में क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर
खूब उछला था और चर्चाओं के बाजार मे उनके नाम की सुनामी आ गई थी लेकिन ठीक उसी समय लोकायुक्त की रेड ने गुरु गोबर कर दिया जबकि आज जिला पंचायत उपाध्यक्ष बनाकर विकास के कार्य को आगे बढ़ाने में कर्मठ योद्धा की तरह लगे हुए लेकिन इतना बैकग्राउंड और संसाधन होने के बाद भी बदवार सीतापुर सड़क कार्य बहुत ही मंद गत से हो रहा है इसके पीछे कौन सा कारण छुपा है यह सब की सोच के परे से बाहर है और विभाग है कि कुंभकर्णी नींद से जागने की कोशिश तो दूर जागा ने से भी नहीं जाग रहा है और रही बात शासन प्रशासन की तो चुनाव आयोग के नागफांस रूपी चुनाव आचार संहिता के चक्कर में फस गया अब रही बात इस सड़क पर निर्भर समुदायों की गुहार कौन सुने किसको सुनाएं अपनी आप बीती सड़क की कहानी आवागमन वेंटिलेटर पर ही हिचकोले खाकर कृत्रिम ऑक्सीजन सिलेंडर की वजह से सांसे रुकी हुई है लेकिन अगर असमय बरसात हुई तो बदवार डायवर्सन प्रवेश द्वार पर से आफत का पहाड़ गिरने वाला है और पूरी सड़क का अर्धनग्न रूप कहीं पूर्ण निपर्ड होकर पिछले साल की तरह कई कहानियां को फिर से जन्म दे इससे पहले शासन प्रशासन को चुस्त दुरस्त रहकर सड़क निर्माण कंपनी को आगह करते हुए कड़ी फटकार के साथ निर्माणधीन सड़क पर समय रहते और बरसात के पहले डायवर्सन की प्रक्रिया कंपनी को पूरा कर देना चाहिए ताकि यात्री वाहन के साथ गेहूं खरीदी परिवहन कार्य सुचारू रूप से होता रहे नहीं तो लाखों करोड़ों रुपए का गेहूं उपार्जन खरीदी का नुकसान सरकार के रूप मे जनता का होगा नही तो इसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन होंगी
