अपर कलेक्टर ने की आमजनता के 93 आवेदनों में सुनवाई

रीवा। प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई आमजनों की समस्याओं के निराकरण के लिए मध्यप्रदेश सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है। आमजनता के आवेदन पत्रों का निराकरण करने के लिए कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी सहित डिप्टी कलेक्टर जीपी अग्रवाल तथा डिप्टी कलेक्टर आरके सिन्हा ने आमजनता के 93 आवेदन पत्रों में सुनवाई की। जनसुनवाई ग्राम तिवनी चौथियान टोला निवासी देवेंद्र कुमार तिवारी ने जमीन के खसरा में सुधार के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने तहसीलदार मनगवां को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए। मनगवां तहसील के फूल ग्राम निवासी शिवराज वर्मा ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ देने के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने लीड बैंक प्रबंधक को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए। ग्राम भटलो निवासी सुखीलाल मल्लाह ने बारिश से क्षतिग्रस्त मकान के मुआवजे के लिए आवेदन दिया अपर कलेक्टर ने तहसीलदार हुजूर को मौके पर जाँच करके आवेदन का निराकरण करने के निर्देश दिए। ग्राम रौरा निवासी मानेन्द्र तिवारी ने बिजली के बिल में सुधार के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने अधीक्षण यंत्री को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए। ग्राम गढ़ निवासी आशिफ खान ने सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने एसडीएम मनगवां को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए। रामविश्वास दाहिया निवासी चोरहटा ने आमरास्ते से अवैध कब्जा हटाकर रास्ता बहाल कराने के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने एसडीएम हुजूर को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए। जनसुनवाई में धान उपार्जन के भुगतान, जमीन के सीमांकन, भू-अर्जन की राशि प्रदान करने, बीपीएल सूची में नाम जोडऩे तथा खाद्यान्न पर्ची सहित विभिन्न आवेदनों में सुनवाई की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *