विंध्यभारत, रीवा
मऊगंज जिले के नदहा गांव के पास सोमवार शाम एक हाईवा और कार की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि उत्तर प्रदेश के चालक को मामूली चोटें आईं और एक बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी के अनुसार, राजू राजपूत (35), निवासी ग्राम त्रिवेणी, जिला बांदा (उत्तर प्रदेश), अपनी कार से निजी काम से मऊगंज जा रहे थे। यह घटना मऊगंज-कटरा मुख्य मार्ग पर नदहा गांव के पास हुई। विपरीत दिशा से आ रहे एक हाईवा वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के कारण कुछ देर के लिए सडक़ पर यातायात भी प्रभावित रहा। गनीमत रही कि हादसे के समय कार में केवल चालक राजू राजपूत ही मौजूद थे। आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल चालक को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सडक़ किनारे कर यातायात को सुचारू कराया।
सूचना मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का संभावित कारण माना जा रहा है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।