सीधी
अखिल भारतीय आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट कुंवर एण्ड ब्रदर्स सीधी चैलेंज कप सीजन 9 के आज स्थानीय छत्रसाल स्टेडियम में टाटा कॉलेज सीधी 11 एवं अपना फिलिंग स्टेशन मुंबई क्रिकेट क्लब के मध्य हुए उद्घाटन मैच के रोमांचक मुकाबले में 7 विकट से अपनी एक तरफ जीत दर्ज कर टाटा कॉलेज सीधी 11 ने एक बार फिर दम दिखाया। आज के उद्घाटन मैच के मैन ऑफ़ द मैच दीपक भूरिया रहे जिन्हें राजेंद्र सिंह द्वारा प्रताप मार्बल मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी दी गई।
उद्घाटन मैच के शुभारंभ आज सुबह छत्रसाल स्टेडियम में अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट सीधी चैलेंज कप स्पोर्ट समिति के अध्यक्ष डॉ. अनूप मिश्रा द्वारा सीधी इलेवन के फ्रेंचाइजी इंजीनियर आरबी सिंह, मुंबई क्रिकेट क्लब के फ्रेंचाइजी अपना फिलिंग स्टेशन विनय सिंह की गरिमामय उपस्थित में दोनों टीमों के कप्तानों द्वारा किया गया। टॉस जीतकर सीधी ने पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया जो शुरुआत में गलत साबित होता दिखाई दिया लेकिन कुछ ही ओवर बीतते के बाद दीपक भूरिया द्वारा लगातार विकेट निकाले गए और मैच का रुख बदल दिया। जिसमें मुंबई द्वारा 26.4 ओवर खेलते हुए दो छक्के तथा 13 चौको की मदद से 152 रनो मे पूरी टीम धराशाही हो गई। मुंबई की तरफ से प्रिंस बड़वानी द्वारा सबसे ज्यादा 41 रन 24 गेंद में बनाए गए जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल था । जबावी पारी में टाटा कालेज की सीधी इलेवन की टीम शुरुआती दौर से ही मजबूत नजर आई सीधी इलेवन की टीम ने मात्र 21.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर एक तरफा जीत हासिल कर लिया। सीधी की तरफ से अभिषेक नावी ने 60 रन तथा संकुल ने 36 रन बनाए और सीधी ने 7 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। आज के मैच में अंपायर के रूप में राकेश सिंह चंदेल और जितेंद्र गुप्ता रहे। स्कोरर बी कृष्ण कुमार, हर्ष गुप्ता रहे। रोमांचक कमेंटेटर के रूप में प्रेम कुमार बालेंद्र कुशवाहा और सौरभ सिंह रहे। इस दौरान दीपक भूरिया को प्रताप मार्बल मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला।
रांची एवं सीधी के बीच होगा मुकाबला आज
छत्रसाल स्टेडियम सीधी में सीधी चैलेंज कप सीजन 9 के पूल ए का दूसरा मैच कल टाटा कॉलेज सीधी इलेवन और कमला कॉलेज रॉकमेंस रांची झारखण्ड के बीच कल सोमवार को सुबह 10 खेला जाएगा। इस मैच को काफी रोमांचक माना जा रहा है जिससे सीधी क्रिकेट प्रेमियों में भी काफी उत्साह बना हुआ है।