साल भर के अंदर पुलिस ने 1.97 करोड़ का पकड़ा नशीला पदार्थ

सीधी

पुलिस अधीक्षक सीधी संतोष कोरी के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव एवं जिले के समस्त अनुभागों के पुलिस अनुविभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में सीधी पुलिस ने वर्ष 2025 में अवैध नशे के कारोबार के विरुद्ध निर्णायक युद्ध छेड़ते हुए अभूतपूर्व सफलता अर्जित की है। जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में वर्ष भर चले विशेष अभियानों के तहत नशे के तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की गई है। इस दौरान साल भर के अंदर पुलिस ने 1.97 करोड़ का नशीला पदार्थ पकड़ा गया एवं आपरेशन प्रहार के तहत हुई बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.48 करोड़ के वाहन को भी जप्त किया गया।
अभियान के तहत यह हुई प्रमुख रूप से कार्रवाई
इस दौरान ऑपरेशन प्रहार 1.0 अवधि 1 अप्रैल 2025 से 26 अक्टूबर 2025 तक अभियान के प्रथम चरण में पुलिस ने सूचना तंत्र को मजबूत कर नशा तस्करों के नेटवर्क पर कड़ा प्रहार किया। वहीं अवैध गांजा के कुल 75 प्रकरण दर्ज हुए एवं 106 आरोपी गिरफ्तार गिरफ्तार किए गए। वहीं जब्ती 288.63 किलो गांजा जिसकी कीमत 38,62,729 रुपए एवं 16 वाहन कीमत 30,94,500 रुपए भी जप्त किए गए। इसके साथ ही नशीली कफ सिरप के कुल 21 प्रकरण दर्ज हुए जिसमें 45 आरोपी गिरफ्तार हुए। इसके साथ ही जब्ती 5251 शीशी कीमत 10,59,520 रुपए एवं 11 वाहन जिनकी कीमत 28,28,000 रुपए आंकी गई जप्त किया गया। स्मैक व अन्य में 32.12 ग्राम स्मैक कीमत 1,98,456 रुपए एवं 13,240 नग नशीली टैबलेट जब्त हुआ। इस प्रकार प्रथम चरण में कुल 51,20,705 की नशीली सामग्री एवं 28 वाहन, 5 चार पहिया समेत कुल कीमत 59,72,500 रुपए जब्त किए गए। वहीं आपरेशन प्रहार 2 के अंतर्गत भी बड़ी कार्रवाई की गई।
बहरी पुलिस ने पकड़ा अंतर्राज्यीय शराब तस्तर गिरोह
नशीले पदार्थों के साथ-साथ अवैध शराब की बिक्री रोकने में भी पुलिस को बड़ी सफलता मिली। आंकड़ों के अनुसार कुल 2,645 प्रकरण दर्ज हुए जिनमें 2,654 आरोपी गिरफ्तार किए गए। वहीं 1,22,24,685 रुपए मूल्य की अवैध शराब जप्त की गई एवं 13 वाहन जिनमें 6 चार पहिया वाहन शामिल हैं की कीमत 59,75,000 रुपए है आंकी गई। वहीं थाना बहरी पुलिस द्वारा एक अंतर्राज्यीय तस्कर को ट्रक सहित पकड़ा गया, जिससे 690 पेटी अवैध शराब कीमत 83 लाख और 30 लाख का कंटेनर जब्त किया गया।
नए वर्ष में और अधिक तेजी से जारी रहेगा अभियान: एसपी
इस दौरान पुलिस अधीक्षक सीधी संतोष कोरी ने कहा कि पुलिस आईजी एवं डीआईजी सहित प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर हम काम कर रहे हैं। सीधी जिले में नए वर्ष में और तेजी के साथ काम होगा। कुछ आरोपियों पर जिला बदर की कार्रवाई भी होगी। आगे उन्होने कहा कि सीधी जिले की जनता के सुरक्षित भविष्य के लिए नशे के विरुद्ध हमारा अभियान निरंतर जारी रहेगा। ऑपरेशन प्रहार के माध्यम से हमने तस्करों के नेटवर्क को न केवल तोड़ा है बल्कि उनकी आर्थिक कमर भी तोड़ी है। मैं अपने सभी थाना प्रभारियों और पुलिस बल को इस कड़ी मेहनत के लिए बधाई देता हूँ। नशे के खिलाफ यह जंग 2026 में और भी अधिक तीव्रता के साथ जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *