रीवा । शनिवार को मौसम ने सुबह से ही सितम बरपाया। जैसे-जैसे सुबह हुई, घना कोहरा ने शहर और आसपास के इलाकों को ढक रखा था और दृश्यता कई जगहों पर बेहद कम रही, जिससे सड़कों पर आवाजाही धीमी हो गई और लोगों को बाहर निकलते वक्त सावधानी बरतनी पड़ी।
इस सर्दी और कोहरे का असर इतना गहरा रहा कि दोपहर तक भी धूप लोगों को राहत नहीं दे पाई, सूरज की किरणें कोहरे की चादर को चीरने में संघर्ष करती रहीं और शहर का अधिकतर हिस्सा धुंध और हल्की चमक के बीच ही दिखा, जिससे दिन में ठंडक का अहसास लगातार बना रहा।
यह रुख मौसम वैज्ञानिकों की चेतावनियों के अनुरूप है कि उत्तर भारत और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में कोहरे और ठंड की मार जारी रहेगी।
शनिवार को न्यूनतम तापमान रीवा में लगभग 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया, जबकि दिन का अधिकतम तापमान लगभग 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा, लेकिन दोपहर में भी धूप का सटीक प्रभाव महसूस होना सीमित रहा और अधिकतर इलाकों में दिन ठंडा-सा लगा रहा।
पिछले तीन दिनों के न्यूनतम तापमान के आंकड़ों में स्पष्ट गिरावट देखी गई है। 2 जनवरी की रात को लगभग 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास ठंडी रही, 1 जनवरी को न्यूनतम लगभग 9–10 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ और 31 दिसंबर को भी रात का तापमान काफी ठंडा रहा, जिससे लोगों को दोबारा गर्म कपड़ों की ओर रुख करना पड़ा।
सर्द हवा और कोहरे ने इन रातों को और भी कम तापमान वाला अनुभव कराया, जो इस मौसम के सामान्य पैटर्न से मेल खाता है।
आने वाले पांच दिनों के न्यूनतम तापमान के पूर्वानुमान में भी गिरावट और उथल-पुथल का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है। 4 जनवरी को रात का पारा लगभग 10 डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान है, 5 जनवरी को लगभग 9 डिग्री सेल्सियस के करीब, 6 जनवरी को लगभग 10 डिग्री सेल्सियस, 7 जनवरी को लगभग 11 डिग्री सेल्सियस और 8 जनवरी को लगभग 12 डिग्री सेल्सियस तक रहने की सम्भावना जताई जा रही है।
इस बीच कोहरे का प्रभाव सुबह-सुबह और देर शाम को जमकर दिखेगा और धूप सिर्फ कुछ घंटों के लिए ही मुखर होती नजर आएगी। शनिवार को हालत यह थी कि कोहरा सुबह से दोपहर तक कायम रहा और दिन का मिजाज सामान्य धूप-ठंड का मिश्रण रहा। सुबह-शाम दोनों समय कोहरे और शीतल हवाओं के कारण लोगों को ठंड अधिक महसूस हुई और दिन में भी सूरज की रोशनी को हवा की तेज़ी से निकलने वाली सर्दी से मुकाबला करना पड़ा।
ऐसे मौसम के बीच नागरिकों को विशेषकर सुबह और शाम निकलते वक्त गर्म कपड़े पहनने तथा कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम रहने से सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।
इस मौसम ने स्पष्ट कर दिया है कि रीवा में फिलहाल मौसम का मिजाज ठंड-कोहरा-हल्की धूप का रहा, जिससे दोपहर में भी तापमान अपेक्षित गर्मी नहीं दे पाया और लोगों को पूरे दिन ठंड का एहसास बना रहा।