रीवा। मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र के भीर गांव में एक युवक का शव तालाब में मिला। युवक की पहचान शिवम साकेत के रूप में हुई, जो चार दिन से लापता था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना तब सामने आई जब सुबह ग्रामीण तालाब की ओर गए और पानी में शव देखा। तालाब के आसपास भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने तत्काल नईगढ़ी थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही नईगढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला गया। शव की पहचान भीर गांव निवासी शिवम साकेत (22), पिता द्वारिका प्रसाद साकेत के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि युवक चार दिन पहले अचानक घर से लापता हो गया था और उसकी तलाश की जा रही थी।
प्रधान आरक्षक रामकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मौके पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई पूरी कर ली गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी भेजा गया है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह हादसा है या युवक की मौत किसी अन्य कारण से हुई है।
तालाब में मिला लापता युवक का शवकसरचार दिन से था लापता, ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना