रीवा । मऊगंज जिले में एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसने एक बार फिर सोनम रघुवंशी के जुर्म की याद दिला दी। यहां पुलिस ने जब एक युवक की निर्ममता से की गई हत्या की साजिश से पर्दा हटाया तो मृतक की पत्नी कंचन का अपराध बेनकाब हो गया। पत्नी ही पति के कत्ल की मास्टरमाइंड निकली जिसने अपने प्रेमी की मदद से पति का कत्ल कराया था। वारदात को प्रेमी और उसके एक साथी ने अंजाम दिया था जो फिलहाल फरार हैं। पुलिस ने आरोपी पत्नी कंचन के साथ एक और अन्य महिला को भी गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि मऊगंज थाने के डगडौआ बाईपास के किनारे युवक का 30 दिसंबर की सुबह शव बरामद हुआ था जिसकी धारदार हथियार से हत्या की गई थी। युवक की पहचान सुधीर उर्फ लाल दाहिया पिता रमेश दाहिया निवासी टिकुरिया टोला थाना कोलगवां जिला सतना के रूप में हुई थी। युवक पेशे से एम्बुलेंस चालक था और अपने दोस्तों के बुलाने पर रीवा आया था। इस हत्याकांड की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी ने एसडीओपी सची पाठक के नेतृत्व में टीम गठित की थी। पुलिस टीम को साइबर की मदद से इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में मदद मिली।
कुख्यात सोनम जैसी निकली मऊगंज की कंचन दाहिया