बंगाल का भद्रलोक
शिवेंद्र तिवारी-9179259806 बंगाल 2026: बंगाल की सत्ता को भद्रलोक नियंत्रित करती रही है. भद्रलोक में कौन, यह आप जानना चाहते होंगे. जैसे बिहार में ऊंची जातियों के समूह को सवर्ण जमात कहते हैं, वैसे ही बंगाल में ब्राह्मण, कायस्थ और बैद्य को भद्रलोक कहा जाता है. भद्रलोक की सामाजिक पहचान में शिक्षा और साहित्य है….