त्रिपुरेश सिंह को संभागीय कप्तान की जिम्मेदारी

विंध्य भारत, रीवा

मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की स्व महाराजा यशवंत राव मेमोरियल अंतर संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाली रीवा संभाग की क्रिकेट टीम की घोषणा संभागीय चयनकर्ताओं आनंद सिंह, फरीद खान, प्रदीप शुक्ला, अभिनय भट्ट एवं पुष्पराज सिंह के द्वारा की गयी । टीम के कप्तान की जिम्मेदारी जाने.माने अनुभवी आलराउंडर त्रिपुरेश सिंह को दी गयी है। घोषित टीम में त्रिपुरेश सिंह , कप्तान, सागर प्रताप सिंह , अमरजीत यादव, प्रांजुल पुरी , रूद्रांश सिंह, पियूष पाण्डेय , अंशुमान द्विवेदी, रवि तिवारी, आकाश पटेल, अविनाश सिंह, नीलेश मिश्रा, आकाश पनिका, अनुपम द्विवेदी, अक्षत गौतम एवं स्वभाव सोनी का नाम शामिल है। इस संभागीय टीम के पूर्व आईपीएल खिलाड़ी मोहनीष मिश्रा टीम के कोच होंगे जबकि रणजी खिलाड़ी जगदीप बावेजा मैनेजर के रूप में टीम के साथ रहेंगे ।
टीम के बारे में जानकारी देते हुये रीवा डिवीजन की सीनियर चयन समिति के चेयरमैन व पूर्व रणजी खिलाड़ी आनंद सिंह ने कहा कि हमारे कई प्रमुख खिलाड़ी मध्यप्रदेश की टीम में शामिल होने एवं अस्वस्थ्यता के कारण टीम के साथ नही जा पा रहे है ऐसे में हमने उपलब्ध खिलाडिय़ों में से एक श्रेष्ठ टीम को चुनने की कोशिश की है तथा यह टीम पहले मैच के लिये प्रमुख खिलाडिय़ों के उपलब्ध होते ही उन्हे पुन: टीम में शामिल किया जावेगा । विदित हो कि मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की स्व एम वाय मेमोरियल अंतर संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के पहलेे 2 मैचों में भाग लेने के लिये रीवा की टीम आज महाकौशल एक्सप्रेस से मुरैना के लिये रवाना हो रही है। रीवा का पहला 4 दिवसीय मैच मुरैना में 22 जनवरी से चंबल संभाग की टीम के साथहोगा । आरडीसीए के संरक्षक नागेंद्र सिंह, चेयरमैन केके सिंह, अध्यक्ष राजीव खन्ना सचिव कमल श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष दीपक कपूर, संजय सिंह एवं राजकुमार श्रीवास्तव सहित सभी प्रदाधिकारियों, सदस्यों, चयनकर्ताओं एवं खेल प्रेमियों ने टीम को सफलता हेतु अपनी शुभकामनाए दी हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *