विंध्यभारत, रीवा
शहर के छोटी दरगाह क्षेत्र के पास बीच सडक़ एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि मामूली बातचीत के बाद दो युवकों ने युवक को सडक़ पर बैठा लिया और डंडों से हमला कर दिया। इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मारपीट इतनी तेज थी कि युवक खुद को बचाने की स्थिति में नहीं था। घटना के वक्त राहगीर मौके पर मौजूद थे, लेकिन अचानक हुई हिंसा के कारण कोई बीच-बचाव नहीं कर सका। घायल युवक भिक्षावृत्ति करने वाला बाबा बताया जा रहा है।
सडक़ पर बैठे युवक को डंडों से पीटा
घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक सडक़ पर बैठा नजर आ रहा है और उस पर डंडों से वार किए जा रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनती दिखी। मामले को लेकर हिंदू संगठनों ने आक्रोश जताया है। संगठनों ने इसे सुनियोजित हमला बताते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। उनका कहना है कि सार्वजनिक स्थान पर इस तरह की घटनाएं कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं। विश्व हिंदू परिषद के बालकृष्ण द्विवेदी ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से समाज में असंतोष फैलेगा।
पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू की। थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि क्षेत्र में पुलिस निगरानी बढ़ा दी गई है और लोगों से शांति बनाए रखने व अफवाहों से दूर रहने की अपील की गई है। उन्होंने बताया कि मामले में साहिल खान और अहमद खान नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिन पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।