विंध्यभारत, रीवा
रीवा के बहुचर्चित शिखा कांड और यादव युवक के साथ हुई मारपीट के मामले में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने रीवा की घटना को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट कर आरोप लगाया कि भाजपा समाज के भीतर नफरत और वैमनस्य फैला रही है।
यह मामला अब देशभर में ट्रेंड कर रहा है और कई राजनैतिक लोग पीडि़त से मिलने पहुंच रहे हैं। अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा प्रदेश अध्यक्ष ने भी पीडि़त से वीडियो कॉल पर बात कर इस लड़ाई में सपा के साथ होने की बात कही। इधर, पीडि़त रोहित यादव ने आरोपी दीपक पांडेय से खुद को खतरा बताते हुए पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मामले में बैकुंठपुर थाना पुलिस ने मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।
अखिलेश यादव ने कहा कि जहां-जहां भाजपा की सरकारें हैं, वहां समाज के बीच ऐसा माहौल बनाया जा रहा है, जिससे लोग आपस में ही दुर्भावनापूर्ण व्यवहार करने लगते हैं। उन्होंने कहा कि रीवा में यादव युवक के साथ हुई मारपीट केवल एक आपराधिक घटना नहीं है, बल्कि इसके पीछे समाज को बांटने की सोच भी झलकती है। सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि तथाकथित राष्ट्रवादी दरअसल राष्ट्रविवादी हैं, जो समाज के अंदर फूट डालकर, विवाद खड़े कर सत्ता बनाए रखना चाहते हैं।
सपा प्रमुख ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि नफरत की राजनीति में फंसकर लोग ऐसे कृत्य कर बैठते हैं, जिनका अंजाम अंतत: पुलिस कार्रवाई के रूप में सामने आता है। उस वक्त न तो कोई भाजपाई साथ खड़ा होता है और न ही सत्ता का कोई संरक्षण काम आता है। यादव युवक के साथ जो हुआ, वह इसी नफरत की राजनीति का नतीजा है।