विंध्यभारत, रीवा
मकर संक्रांति से पहले पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। हाईकोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए पुलिस ने जिले के अलग-अलग इलाकों में दबिश देकर कई बंडल प्रतिबंधित मांझा जब्त किया है। पुलिस की यह कार्रवाई सिर्फ जब्ती तक सीमित नहीं है, बल्कि अवैध मांझे की पूरी सप्लाई चेन को तोडऩे के लिए बाजारों, दुकानों, गोदामों और वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है।
प्रशासन का उद्देश्य त्योहार के दौरान चाइनीज मांझे से होने वाले संभावित हादसों को रोकना है। पुलिस को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि इस मामले में किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जांच के दौरान जहां भी उल्लंघन पाया जाएगा, वहां संबंधितों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सीएसपी राजीव पाठक ने बताया कि हाईकोर्ट के स्पष्ट निर्देश हैं कि प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री, भंडारण और उपयोग पूरी तरह रोका जाए। इसी क्रम में मकर संक्रांति से पहले विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि आगे भी यह अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे खुद भी प्रतिबंधित चाइनीज मांझे का उपयोग न करें। साथ ही, अगर कहीं इसकी अवैध बिक्री या भंडारण की जानकारी मिलती है, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि हादसों को रोका जा सके।