विंध्यभारत, रीवा
बैकुंठपुर थाना अंतर्गत मझगवां गांव में कथित चोरी के शक में एक युवक के साथ बर्बरता की घटना सामने आई। आरोप है कि पेट्रोल चोरी के शक में 23 वर्षीय रोहित यादव के साथ मारपीट की गई और उसकी पहचान व आस्था से जुड़ी 12 इंच लंबी चोटी जबरन उखाड़ दी गई।
पिडिट ने बताया गांव के ही दीपक पांडे ने बिना किसी ठोस सबूत के उस पर चोरी का आरोप लगाया। शक के आधार पर उसे शारीरिक और मानसिक प्रताडऩा दी गई और उसकी चोटी उखाड़ दी गई। रोहित ने घटना का प्रमाण अपने हाथ में उखड़ी हुई चोटी लेकर लोगों के सामने रखा। रोहित यादव ने आरोप लगाया कि आरोपी अक्सर नशे की हालत में रहते हैं और उनकी प्रवृत्ति आपराधिक है। उन्होंने कहा कि मारपीट और चोटी उखाड़े जाने से उन्हें गंभीर मानसिक आघात लगा है। रोहित ने कहा कि यदि चोरी के शक पर कानून को हाथ में लेने की घटनाएं जारी रहीं, तो आम लोगों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ेगी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट और बर्बरता का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूरे गांव और आसपास के इलाकों में तनाव और दहशत का माहौल बन गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।