रीवा। जिले के सिरमौर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत डीही में शासकीय स्कूल की जमीन पर कब्जे के प्रयास को प्रशासन ने विफल कर दिया है। स्कूल के खेल मैदान पर करीब 40 आदिवासी परिवारों द्वारा किए गए सांकेतिक कब्जे को पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर हटवाया।
जानकारी के अनुसार, ग्राम डीही के शासकीय स्कूल की लगभग दो हेक्टेयर भूमि पर दो दिन पूर्व बड़ी संख्या में स्थानीय आदिवासी परिवारों ने कब्जा कर लिया था. खेल मैदान पर अतिक्रमण की सूचना मिलते ही ग्राम पंचायत सरपंच और स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी शिकायत तहसील कार्यालय और पुलिस में की। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसडीएम सिरमौर दृष्टि जैसवाल ने 3 जनवरी की दोपहर तत्काल टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार अनुपम पांडे और सिरमौर थाना प्रभारी दीपक तिवारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने अतिक्रमण कर रहे परिवारों को कानून का हवाला देते हुए समझाइश दी। लंबी चर्चा और प्रशासनिक दबाव के बाद परिवार जमीन खाली करने को सहमत हुए। तहसीलदार अनुपम पांडे ने बताया कि खेल मैदान को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया है।
शासकीय स्कूल के खेल मैदान से हटा अवैध कब्जा