रीवा । कोतवाली थाना क्षेत्र में नगर निगम कार्यालय के सामने शुक्रवार देर रात दो दुकानों में भीषण आग लग गई। घटना रात करीब 2 बजे की है। इस हादसे में ‘गणेश कलेक्शन’ और ‘गुप्ता हैंडलूम स्टोर’ पूरी तरह जलकर राख हो गए। आगजनी में दोनों दुकानदारों को करीब 35 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। गणेश कलेक्शन में रखा 1 लाख रुपए कैश भी जल गया है। शुरुआती जांच में अज्ञात लोगों द्वारा आग लगाए जाने की आशंका जताई जा रही है।
स्थानीय लोगों ने जब दुकानों से धुआं और आग की लपटें उठती देखीं, तो तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, आग इतनी तेज थी कि तब तक दुकानों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।
जानकारी के मुताबिक, गणेश कलेक्शन का संचालन रामनरेश जायसवाल करते हैं, जबकि गुप्ता हैंडलूम स्टोर मनीष पुरवार की दुकान है। आगजनी में दोनों को मिलाकर लगभग 35 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं, गणेश कलेक्शन में गल्ले में रखा करीब एक लाख रुपए नगद कैश भी आग की भेंट चढ़ गया। घटना के बाद से दोनों दुकानदार सदमे में हैं।
आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है। हालांकि, आशंका जताई जा रही है कि अज्ञात व्यक्तियों ने दुकानों में आग लगाई है। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
नगर निगम के सामने 2 दुकाने हुई आग के हवाले
कसर
35 लाख के कपड़े और 1 लाख नगदी राख होने की दी गई जानकारी
रीवा । कोतवाली थाना क्षेत्र में नगर निगम कार्यालय के सामने शुक्रवार देर रात दो दुकानों में भीषण आग लग गई। घटना रात करीब 2 बजे की है। इस हादसे में ‘गणेश कलेक्शन’ और ‘गुप्ता हैंडलूम स्टोर’ पूरी तरह जलकर राख हो गए। आगजनी में दोनों दुकानदारों को करीब 35 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। गणेश कलेक्शन में रखा 1 लाख रुपए कैश भी जल गया है। शुरुआती जांच में अज्ञात लोगों द्वारा आग लगाए जाने की आशंका जताई जा रही है।
स्थानीय लोगों ने जब दुकानों से धुआं और आग की लपटें उठती देखीं, तो तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, आग इतनी तेज थी कि तब तक दुकानों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।
जानकारी के मुताबिक, गणेश कलेक्शन का संचालन रामनरेश जायसवाल करते हैं, जबकि गुप्ता हैंडलूम स्टोर मनीष पुरवार की दुकान है। आगजनी में दोनों को मिलाकर लगभग 35 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं, गणेश कलेक्शन में गल्ले में रखा करीब एक लाख रुपए नगद कैश भी आग की भेंट चढ़ गया। घटना के बाद से दोनों दुकानदार सदमे में हैं।
आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है। हालांकि, आशंका जताई जा रही है कि अज्ञात व्यक्तियों ने दुकानों में आग लगाई है। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।