रीवा। मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र से एक मारपीट का मामला सामने आया है। ग्राम दुबिया में दबंगों ने एक घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिससे इलाके में आक्रोश का माहौल बन गया है।
यह घटना पुराने जमीनी विवाद को लेकर हुई। पीड़ित फरियादी ज्ञानेन्द्र तिवारी ने शाहपुर थाने में देहाती नालसी दर्ज कराई है।
फरियादी के अनुसार, आरोपी बिना किसी उकसावे के उनके घर पहुंचे और महिलाओं को गालियां दीं। आरोप है कि सुरेन्द्र गिरी और पुष्कर गिरी ने घर के अंदर घुसकर महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की।
जब फरियादी बीच-बचाव करने आया, तो अन्य आरोपी भी लाठी-डंडों से लैस होकर मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पूरे परिवार पर हमला कर दिया और फरियादी व उसके परिजनों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
इस हमले में फरियादी की पत्नी, भाई, भतीजे और भतीजी सहित कई लोग घायल हुए हैं। घायलों के शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। हमलावरों ने धमकी दी कि यदि जमीन नहीं छोड़ी गई, तो पूरे परिवार को जान से खत्म कर देंगे।
पुलिस ने इस मामले में शाहपुर थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 296(ए), 115(1), 351(3) और 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी शाहपुर ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और घटना की विवेचना की जा रही है।
घर घुसकर महिलाओं से मारपीट, जमीनी विवाद में लाठी-डंडों से किया हमला