शिवेंद्र तिवारी 9179259806

कलेक्टर ने किया निर्माणाधीन नागौद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

कलेक्टर सतना डॉ. सतीश कुमार एस ने शनिवार को निर्माणाधीन नागौद रेलवे स्टेशन का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्टेशन भवन, प्लेटफॉर्म और ट्रैक बिछाने के कार्यों का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने मौके पर मौजूद रेलवे और निर्माण एजेंसी के अधिकारियों से प्रोजेक्ट के वर्तमान स्टेटस की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों में उच्च गुणवत्ता वाले मटेरियल का ही उपयोग किया जाए। साथ ही तय समय-सीमा के भीतर काम पूरा किया जाए ताकि क्षेत्र के नागरिकों को जल्द से जल्द रेल सुविधा का लाभ मिल सके। कलेक्टर ने सुरक्षा मानकों की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्माणाधीन क्षेत्र में सुरक्षा के सभी पुख्ता इंतजाम होने चाहिए। उन्होंने रेलवे अधिकारियों को भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए स्टेशन के विस्तारीकरण और पार्किंग व्यवस्था पर भी कार्य करने के सुझाव दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर विकास सिंह, एसडीएम नागौद जितेन्द्र वर्मा सहित रेलवे के वरिष्ठ इंजीनियर और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।