शिवेंद्र तिवारी 9179259806

पहला वनडे- ऑस्ट्रेलिया की आसान जीत
मैं हमेशा सोचता हूँ कि यदि मिचेल मार्श जैसा खिलाड़ी इंडिया में होता तो क्या हम इसे कप्तानी देते? मैं दावे से कह सकता हूँ, कभी नहीं! क्या ऐसी तकनीक का बल्लेबाज हमारे लिए ओपनिंग करता? शायद कभी नहीं! खैर इस टॉपिक पर फ़िर कभी बात करेंगे!
पर्थ वनडे में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी चुनी और भारत के दोनों दिग्गजों को शुरू में ही आउट कर दिया। हेजलवुड की उछाल लेती गेंद पर रोहित (8) स्लिप में कैच हुए जबकि विराट (0) स्टार्क की पांचवें स्टम्प की गेंद को ड्राइव कर बैठे, बदकिस्मती ये रही कि मुश्किल कैच भी लपका गया। कप्तान गिल और उपकप्तान अय्यर दोनों अनलकी रहे और एक ही तरीके से आउट हो गए। लेग स्टम्प से बाहर की गेंद पर बल्ला लगा बैठे और कीपर द्वारा लपके गए। अक्षर (31) और राहुल (38) ने अच्छी कोशिश की लेकिन कभी भी भारत अच्छी स्थिति में नही रहा। लगातार बारिश की वजह से खेल रुका, जिसने भारत का खेल बिगाड़ा। किसी भी बल्लेबाज को लय नही मिल पाई। पूरी टीम 26 ओवर्स में सिर्फ 136 रन बना सकी।
मिचेल मार्श ने शानदार कप्तानी की। ऑस्ट्रेलिया का हर खिलाड़ी बेहतरीन कप्तान होता है! ये बात आज मार्श ने एक बार फिर से साबित की। भारत की रणनीति समझ से परे रही। विकेटटेकर कुलदीप को बाहर करके सुंदर को खिलाया गया जो एकदम बेतुका फैसला रहा! डीएलएस विधि से 131 के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से 20 ओवर्स में हासिल कर लिया। अर्शदीप और अक्षर ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन भारत कभी भी मैच में नही रहा। मैच हमेशा ऑस्ट्रेलिया की तरफ झुका रहा। कप्तान मार्श 46 पर नाबाद लौटे और प्लेयर ऑफ द मैच बने। #INDvsAUS #1stODI