शिवेंद्र तिवारी

पुलिस अधीक्षक मैहर श्री अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मैहर डॉ. चंचल नागर एवं अनु0अधि0 पुलिस अमरपाटन श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी ताला निरी. महेन्द्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व मे सहयोगी स्टाफ द्वारा अवैध ज्वलनशील पदार्थ की बिक्री से जुड़े आरोपी के विरुद्ध की गई कार्यवाही
घटना का संक्षिप्त विवरणः – अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अमरपाटन द्वारा थाना ताला क्षेत्र भ्रमण दौरान चालक प्र.आर.चालक अनीश खान एवं आर. प्रमोद मिश्रा को साथ लेकर शासकीय वाहन से थाना ताला पहुंची थाना ताला से थाना प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र मिश्रा, उनि. आर.बी. अहिरवार, सउनि. रामावतार रावत, आर. 572 संतोष द्विवेदी एवं सैनिक 53 कमलेन्द्र सिंह को हमराह लेकर थाना का शासकीय वाहन के साथ थाना ताला के बाजार व्यवस्था का जायजा लेकर लोगो को समझाइस दी गयी एवं रोड पर खडे हुये वाहनो को साईड में लगाने को बताकर ट्राफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु दुकानदारो को हिदायत दी गयी बाद रवाना होकर मुकुन्दपुर कस्बे की व्यवस्था का जायजा लिया व हमराही स्टाफ के साथ मनुहार ढाबा को चेक कराया एवं वहां पर उपस्थित ट्रको एवं ड्राइवरो को ट्राफिक नियमो का पालन करने व नशा न करने की हिदायत दी मनुहार ढाबे के बगल में एक कमरे की तलाशी ली गयी जिसमें चार खाली बैरल, पाईप, बाल्टियां एवं लगभग 10 लीटर के करीब डीजल मिला जिसमें पूछताछ कर पता किया गया कि डीजल कहा से आया जिस संबध मे वहा पर उपस्थित कर्मचारियो द्वारा कोई संतोषजन जवाब नही दिया गया जिस पर सउनि. रामावतार रावत को उचित कार्यवाही हेतु आदेशित कर तृप्ती ढाबा हमराही स्टाफ के पहुंची एवं तृप्ती ढाबा को चेक कर तलाशी ली गयी जिसमें पीछे के रूम में तीन व्यक्ति शराब पीकर शोरगुल मचा रहे थे एवं आपस में लड़ाई झगडा कर रहे थे जिन्हे पुलिस स्टाफ द्वारा समझाइस दी गयी थी जो समझ नही रहे थे एवं उलझने को तैयार थे जिन्हे उनि. आर.बी. अहिरवार को उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित कर श्रीराम कालेज के पास नहर के किनारे अनीश पाण्डेय की दुकान को चेक किया जिसमें ताला लगा हुआ मिला एवं बगल की टपरेवाली दुकान में श्यामलाल कोल एवं आशीष कोल मिले जिन्हे सुनसान जगह पर न बैठने की समझाइस दी गयी ।
जप्ती-
- 10 लीटर ज्वलनशील पदार्थ डीजल कीमती 1050 रुपये,
गिरफ्तार आरोपी- - शूभम उर्फ नारेन्द्र सिंह पिता बंसपति सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम जमुना थाना ताला जिला मैहर (म.प्र.)
- शान्ति व्यवस्था बताये रखने के लिये 03 आरोपियो पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही ।