50 से अधिक मामले पहले से दर्ज थे
विंध्यभारत, रीवा
पुलिस ने नशीली कफ सिरप तस्कर गैंग को पकड़ा है। इनके कब्जे से 280 शीशी नशीली सिरप बरामद की है। इसके साथ ही तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। बताया गया कि समान थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 280 शीशी नशीली कफ सिरप के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में कुख्यात अपराधी इरशाद खान, हिमांशु शाहू और असरानी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी इरशाद खान के खिलाफ रीवा जिले के विभिन्न थानों में 40 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जबकि भोपाल और इंदौर जैसे बड़े शहरों में भी उस पर 20 से अधिक अपराध दर्ज हैं। वहीं, हिमांशु शाहू पर 10 प्रकरण पहले से दर्ज हैं। सीएसपी राजीव पाठक ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से नशीली कफ सिरप की बड़ी खेप बरामद की गई है, जिसका इस्तेमाल अवैध रूप से नशे के कारोबार में किया जा रहा था। तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।