
पेट्रोल पंपों में उपभोक्ताओं से लूट, नहीं होती सेम्पलिंग व औचक निरीक्षण
खाद्य विभाग में फिक्सिंग का खेल सिटीरिपोर्टर,रीवा जिले मे संचालित कई पेट्रोल पंपों में नियमों का पालन नहीं किया जाता। स्टाक बोर्ड का प्रदर्शन नहीं मिलता अथवा मनमानी तरीके से कुछ भी मात्रा दिखाकर स्टाक बताया जाता है। इसके अलावा पेट्रोल पंपों में कहीं भी शिकायत पुस्तिका देखने को नहीं मिलती। साथ पेयजल, शौचालय एवं…