सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है यह वीडियो
विंध्य भारत, रीवा
पुराने फौजी और कांग्रेस की राजनीति से जुड़े कमांडो अरुण गौतम का एक विवादित बयान आज खूब चर्चाओं में है। वायरल हुआ वीडियो संभवत : स्वयं ही बनाया गया है। इस वीडियो में वह त्यौथर क्षेत्र के भाजपा विधायक सिद्धार्थ तिवारी राज को नपुंसक कहते नजर आ रहे हैं। हालांकि वायरल हुई इस वीडियो की विंध्य भारत पुष्टि नहीं करता है लेकिन सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद यह मामला काफी चर्चाओं में रहा। वायरल हुए वीडियो में कमांडो अरुण गौतम ने यह कहा – हम सभी कांग्रेस सिपाहियों के दिल में शुरू में यह बात आई थी कि कम से कम भाजपा जैसे नपुंसक दल में एक मर्द की एंट्री तो हुई ! हम लोग यह मान रहे थे कि अब कुछ तो दमदारी के साथ काम होगा। यह नहीं मालूम था कि वह जब भाजपा का चोला पहन लेंगे तो नपुंसक हो जाएंगे। वायरल हो रहे इस वीडियो को गंभीरता के साथ देखा गया तो यह स्पष्ट रूप से समझ में आ रहा है कि यह वीडियो अकेले ही बनाया गया है जिसमें वह बोलते हुए नजर आ रहे हैं। इसकी वास्तुश्चित का पता लगाने का प्रयास किया गया लेकिन वह स्पष्ट नहीं हो पाया इसलिए विंध्य भारत वायरल हुए इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन यह निश्चित है कि वीडियो वायरल होने के बाद अब वायरल होने के बाद अब त्यौंथर विधानसभा क्षेत्र की भी राजनीति गर्म होगी। यहां यह भी बता दे की कमांडो अरुण गौतम ने लगभग दो दशक तक मिलिट्री में अपनी सेवाएं दी थी उसके बाद राजनीति में प्रवेश किया तथा पिछला विधानसभा चुनाव भी लड़ा था। जनता की समस्याओं को लेकर संघर्ष करने में आगे रहने वाले अरुण गौतम को प्रशासन ने जेल भिजवा दिया था। वर्तमान में कांग्रेस की राजनीति से जुड़े हुए हैं।