विंध्यवासियों के लिए एक बड़ी सौगात, 6 अगस्त से नियमित चलेगी
विंध्य भारत, रीवा
विंध्य क्षेत्र के यात्रियों के लिए रेलवे ने एक और सौगात दी है। विंध्य से एजुकेशनल एवं एम्प्लायमेंट हब पुणे के लिए नई साप्ताहिक ट्रेन 6 अगस्त से नियमित दौड़ेगी। इस गाड़ी के चलने से नागपुर जाने वाले यात्रियों को भी फायदा होगा। नई ट्रेन के नागपुर रूट से चलने से यात्रियों को एक और ट्रेन का विकल्प मिलेगा। इस इनॉग्रल एक्सप्रेस ट्रेन को 3 अगस्त को मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
बताया गया कि पुणे के लिए सतना स्टेशन से अभी हफ्ते के सातों दिन केवल एकमात्र दानापुर- पुणे ट्रेन हैं तो वहीं साप्ताहिक गाड़ी में गोरखपुर- पुणे, दरभंगा- पुणे, जसीडीह- पुणे, ज्ञानगंगा टे:न हैं। ये लम्बी दूरी की गाडिय़ां हैं जिसके चलते सतना के यात्रियों को पुणे के लिए कई बार कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाती। नई गाड़ी रीवा से संचालित होने पर विंध्य क्षेत्र के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। अप-डाउन की यह गाड़ी सतना, कटनी, जबलपुर, कछपुरा, नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, अकोला, भुसावल, मनमाड़, कोपरगांव, अहमद नगर, दौड़ कार्डलाइन स्टेशनों पर ठहराव होगा। इस ट्रेन में एसी, स्लीपर समेत जनरल कोच होंगे।
बताया गया कि रीवा-पुणे ट्रेन मैहर स्टेशन से गुजरेगी तो जरूर लेकिन मैहर जिले के यात्री इसमें स्टेशन से सफर नहीं कर सकेंगे। मैहर के यात्रियों को सतना जंक्शन से ट्रेन पकडऩी होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि मैहर स्टेशन में इस गाड़ी का ठहराव नहीं करने का निर्णय रेलवे प्रशासन ने लिया है।
बताया गया कि अप-डाउन की गाड़ी संख्या 20151/52 रीवा-पुणे नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी। अप गाड़ी संख्या 20152 रीवा-पुणे एक्सप्रेस 6 अगस्त से हफ्ते के प्रत्येक बुधवार को रीवा से सुबह 6.45 पर चलेगी जो सतना 7.35 बजे आएगी और पुणे अगले दिन सुबह 9.45 पर पहुंचेगी। वहीं डाउन गाड़ी संख्या 20151 पुणे-रीवा एक्सप्रेस 7 अगस्त से हफ्ते के प्रत्येक गुरुवार को पुणे से दोपहर 3.15 पर चलेगी जो अगले दिन सतना दोपहर 3.50 पर आएगी और रीवा साढ़े 5 बजे पहुंचेगी।
3 को मिलेगी हरी झंडी, चलेगी इनॉगरल स्पेशल
रीवा-पुणे साप्ताहिक नई ट्रेन की नियमित सेवा के पहले हरी झंडी दिखाने का प्रोग्राम रेलवे बोर्ड ने तय किया है। 3 अगस्त को अप गाड़ी संख्या 02152 रीवा-पुणे इनॉगरल स्पेशल ट्रेन रीवा से सुबह 11 बजे चलेगी जो सतना 11.55 पर आएगी और पुणे अगले दिन दोपहर डेढ़ बजे पहुंचेगी।
वहीं 4 अगस्त को डाउन गाड़ी संख्या 02151 पुणे-रीवा इनॉगरल स्पेशल पुणे से दोपहर 3.15 पर चलेगी जो अगले दिन सतना दोपहर 3.50 पर आएगी और रीवा शाम साढ़े 5 बजे पहुंचेगी।