शिक्षा विभाग के कर्मचारी और शिक्षक विभाग को लगातार कर रहे कलांकित, मर्डर केस में फिर एक शिक्षक तीन आरोपियों के साथ हुआ गिरफ्तार

नगर प्रतिनिधि, रीवा

मऊगंज एसपी रसना ठाकुर ने बुधवार को एक साल पहले हुई बुजुर्ग की हत्या का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि नईगढ़ी के मडऩा गांव में 7 जनवरी 2023 को मुद्रिका प्रसाद कोल (63) का मर्डर हुआ था। मृतक के भतीजे सुरेंद्र की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। आज इस मामले में एक सरकारी शिक्षक सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शिक्षक बुद्धसेन केवट (61), राजेश केवट (32) और बिहारी लाल केवट (60) ने मुद्रिका प्रसाद की हत्या फावड़े से की थी।
आरोपी टीचर गांव में ही पढ़ाता था
शिक्षक बुद्धसेन केवट मडना गांव में ही प्राथमिक स्कूल में पढ़ाता है। 8 महीने बाद इसका रिटायरमेंट था। वहीं राजेश केवट (32) और बिहारी लाल केवट किसानी और मजदूरी करते थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से तीनों को जेल भेजा गया है।
बीते महीनों में परिजनों ने दिया था धरना
इसी मामले को लेकर फरियादी सुरेंद्र कोल ने आरोपियों के न पकड़े जाने को लेकर अगस्त क्रांति मंच के संयोजक कुंज बिहारी तिवारी के साथ 10 अक्टूबर को पुलिस को ज्ञापन सौंपा था। इसके बाद एसपी ने 15 अक्टूबर को नईगढ़ी थाना प्रभारी को पत्र लिखकर जांच के निर्देश दिए थे।
लगातार मर्यादा हो रही तार-तार
शिक्षा विभाग के कर्मचारी और शिक्षक आये दिन विभाग को कलांकित करने में लगे हैं। समाज में शिक्षकों को श्रृद्धा और सम्मान के नजर से देखा जाता है। लेकिन आये दिन शिक्षकों के शराबखोरी, बलात्कार तथा कत्ल करने जैसे घटनाओं के आने से अब लोगों को उक्त विभाग से घृणा ही नहीं होने लगी है बल्कि अपने बच्चों के भविष्य की चिंता भी होने लगी है। कुछ दिन पहले शराबी शिक्षक और प्राचार्य के बीच हुए मारपीट का वीडियों बिछिया थाना में एक शिक्षक के विरूद्ध बलात्कार का अपराध पंजीबद्ध होना और अब प्रेम प्रसंग के चलते एक वृद्ध का शिक्षक द्वारा कत्ल कर देने का मामला विभाग को बदनाम करने के लिए काफी हो गया है।
इस वजह से की गई थी बुजुर्ग की हत्या
दरअसल, शिक्षक बुद्धसेन केवट की पत्नी का निधन हो गया था। इसके बाद बुद्धसेन का गांव की एक महिला से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसी महिला के खेत पर मुद्रिका प्रसाद काम करता था। इससे शिक्षक बुद्धसेन को मुद्रिका प्रसाद और महिला के बीच प्रेस प्रसंग का शक होने लगा। इसके बाद बुद्धसेन केवट, राजेश केवट और बिहारी लाल केवट ने मुद्रिका प्रसाद की हत्या की योजना बनाई। जब मुद्रिका प्रसाद खेत पर आया तो तीनों ने फावड़े से हमला कर उसकी हत्या कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *