Headlines

थाना में शिकायत करने पर जान से मारने की दी गई थी पीडि़त महिला को धमकी, पति को बंधक बनाकर पत्नी के साथ किया गया गैंगरेप

अपराध में शामिल आरोपियों में से सात गिरफ्तार एक की तलाश
आरोपियों ने घटना का बनाया था अश्लील वीडियो
इस भयावह घटना से थर्रा गया पूरा प्रदेश
पुलिस अपनी छवि बचाने के लिए मामले को दबाने का किया प्रयास

नगर प्रतिनिधि, रीवा

रीवा में पति के साथ पिकनिक पर गई महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। आरोपियों ने अपने घिनौनी करतूत का वीडियो बनाया और वायरल करने की धमकी दी।
घटना को अंजाम देने वाले 7 आरोपियों को पुलिस ने जहां गिरफ्तार कर लिया है वहीं एक आरोपी अभी फरार है। बताया गया है कि आरोपी के तलाश में पुलिस टीम छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो गई है। घटना 21 अक्टूबर की दोपहर की है जब महिला अपने पति के साथ गुढ़ थाना अंतर्गत भैरव बाबा क्षेत्र में पिकनिक मनाने गई थी। पिकनिक के दौरान पांच लोगों के एक समूह ने दंपती को घेर लिया और उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। सभी आरोपी नशे में धुत थे। उन्होंने पति को पेड़ से बांध दिया और उसकी पिटाई की। इसके बाद महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बनाकर धमकाया कि अगर उन्होंने पुलिस के पास जाने की कोशिश की, तो वीडियो को वायरल कर देंगे।
आरोपियों को पकडऩे में पुलिस ने दिखाई सक्रियता
महिला के साथ गैंगरेप की घटना की सूचना जैसे ही आग की तरह पूरे प्रदेश में फैल गई वैसे ही पुलिस ने सख्ते में आ गई और अपनी छवि बचाने के लिए आरोपियों की तलाश में जुट गई आखिरकर पुलिस ने ७ आरोपियों को पकडऩे में सफलता हासिल की है। घटना में ८ आरोपियों का नाम आया है जिसमें एक आरोपी अभी फरार है। जो आरोपी पकड़े गये हैं उनमें से रामकिशन कोरी गुढ़, दीपक कोरी गुढ़ रमेश गुप्ता गुढ़, सुशील कोरी गुढ़ रामपुर नैकिन, राजेन्द्र कोरी गुढ़, लवकुश नईगढ़ी, तथा गुरूण कोरी गुढ़ शामिल हैं। रजनीश कोरी को अब तक पुलिस नहीं पकड़ पाई है। आरोपियों के विरूद्ध गैंंगरेप धारा के साथ-साथ अपराध की धारा २९६, १२७,११५ १५१(३), ७० (ए) के साथ-साथ अन्य धाराएं पंजीबद्ध की गई है।
मामले को पुलिस ने दबाने का किया प्रयास
सूत्रों की मानें तो पीडि़तों ने घटना की शिकायत 21 अक्टूबर को ही की थी लेकिन रीवा में 23 को आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री के रीवा आगमन पर पटना में पर्दा डालने के लिए मामले को पूरी तरह से दबा दिया गया। हालांकि पुलिस द्वारा 22 अक्टूबर को थाने में शिकायत की बात स्वीकारी जा रही है। घटना स्थल पर पुलिस को शराब की खाली बातलें, चप्पलें, खाने-पीने का सामान भी मिला है। शुरुआती दौर में पुलिस ने इस मामले को हल्के में लिया, लेकिन जब बात मीडिया तक पहुंची तो पुलिस ने हाथ-पैर मारना शुरू कर दिया है।
पर्यटन और धार्मिक स्थल भी सुरक्षित नहीं
रीजनल इंडस्ट्री कानक्लेव को पर्यटन के बड़े केन्द्र के रूप में उद्योगपतियों के सामने प्रदर्शित किया गया। सभी धार्मिक स्थलों और पर्यटनों को जोडने की भी बात कही गई। लेकिन इन जगहों की सुरक्षा ने सवाल खड़े किए हैं। यह किसी भी लिहाज से पर्यटकों के लिए सुरक्षित नहीं है। गुढ़ में भैरमबाबा मंदिर परिसर का लाखों रुपए की लागत से जीर्णोद्धार किया जा रहा है। इसे धार्मिक स्थल के रूप में बनाया जा रहा है। अब यहीं पर महिलाएं सुरक्षित नहीं है। यहां पति के साथ जाने पर पत्नी को अपनी आबरू लुटानी पड़ी और पुलिस कुछ नहीं कर पाई।
आधा दर्जन से अधिक युवकों ने दिया वारदात को अंजाम
सूत्रों से हासिल जानकारी के मुताबिक नवदम्पति भैरव मंदिर के आगे नाले के पास बैठे हुए थे। साथ ही नाले से कुछ दूरी पर पहले से ही आधा दर्जन युवक शराब पार्टी कर रहे थे। पति-पत्नी बैठा देख आरोपियों की नजर उन पर पड़ गई। जिसके बाद आधा दर्जन युवकों ने पति को बंधक बना लिया। पति के हाथ पैर बांध दिए। पति के सामने ही पत्नी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। घटना की शिकायत पीडित महिला ने 22 अक्टूबर को गुढ़ पुलिस से की थी लेकिन पुलिस ने मामले को दबाए रखा।
थाना प्रभारी को बचाने की कोशिश
यह सारा मामला गुढ़ थाना अंतर्गत हुआ। यहां थाना प्रभारी शैल यादव हैं। यह एसआई रैंक के हैं। पहले तो थाना का प्रभारी बनाने के लिए पुलिस विभाग ने थ्री स्टार को यहां से हटाया। इसके बाद अब शैल यादव को थाना की कमान सौंपी। अब इस घटना में भी शैल यादव की लापरवाही पर पर्दा डाला गया। उन्हें बचाने के लिए पूरे मामले को ही दबा कर रखा गया।
आरोपी बोला- गांजा और शराब के नशे में थे
एक आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया, 21 अक्टूबर को हम 5 लोग गुढ़ के पास स्थित भैरव बाबा के मंदिर गए थे। यहां नहाने के बाद हमने खाना बनाया। साथियों ने मुझे गांजा और शराब पिला दी। मैं बहुत ज्यादा नशे में था। कुछ देर बाद लडक़ा-लडक़ी बाइक से आए। वे एक बड़ी सी चट्टान के पीछे चले गए। इसके बाद हमने लडक़ी के साथ गलत काम किया। बाद में लडक़ी मेरे पास आई और बोली- मेरा मोबाइल दिलवा दो। मैंने अपने साथी से छीनकर उसका मोबाइल दिया।
गुढ़ में दुष्कर्म के आरोपियों को मिले कड़ी से कड़ी सजा
भाजपा नेता जितेन्द्र मिश्र ने कहा है कि गुढ़ में भैरव बाबा के पास हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना बेहद शर्मनाक है जिसकी घोर निंदा करता हूं। इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति न हो इसके लिए पुलिस को अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की जरूरत है। जिले में गुढ़ एक धार्मिक और सनातन आस्थाओं का केन्द्र बिंदु और पर्यटन स्थल है जहां विराजमान भैरव बाबा और कष्टहर नाथ स्वामी से लोगों की आस्थाएं हैं जहां दूर दूर से लोग दर्शन करने पहुंचते हैं। यहां इस तरह की जघन्य घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं। जितेन्द्र मिश्र ने कहा कि यदि अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी तो समाज में एक अच्छा संदेश जायेगा और इस तरह के अपराधों की पुनरावृत्ति नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *