Headlines

बिछिया पुलिस ने जिला बदर के कुख्यात अपराधी रजनीश विश्वकर्मा उर्फ जग्गा को किया गिरफ्तार

शिवेंद्र तिवारी

बिछिया पुलिस ने जिला बदर के कुख्यात अपराधी रजनीश विश्वकर्मा उर्फ जग्गा को किया गिरफ्तार
अधीक्षक रीवा श्री विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनकर के कुशल मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक-02 श्रीमती शिवाली चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिछिया निरीक्षक भूमेश्वरी चौहान को प्राप्त मुखबिर सूचना पर सउनि. लखन नामदेव के नेतृत्व में बिछिया पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र का कुख्यात अपराधी रजनीश विश्वकर्मा उर्फ जग्गा पिता रामप्रकाश विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी लक्ष्मणबाग थाना बिछिया जिला रीवा का जो श्रीमान् जिला दण्डाधिकारी महोदय रीवा के दाण्डिक प्रकरण क्रमांक 95/जिला बदर/2023 आदेश दिनांक 31.10.2023 के माध्यम से जिला रीवा एवं उससे लगे सीमावर्ती जिले मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, सतना की राजस्व की सीमाओं से एक वर्ष के लिए निष्कासित किया गया था जिसे मुखबिर सूचना पर लक्ष्मणबाग से दिनांक 24.08.24 गिरफ्तार किया जाकर थाना बिछिया में राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर पेश न्यायालय किया गया है। उक्त कुख्यात अपराधी के बिरूद्ध थाना बिछिया शहर में वर्ष 2013 से अब तक लूटपाट, डैकैती की तैयारी, गुण्डागर्दी घर में घूसकर कर मारपीट,तोड़फोड़ शराब पीने के लिए जबरन पैसे मांगना नही देने पर मारपीट करना, जैसे भा.द.वि. के 08, माईनर एक्ट के 04, जा.फौ. कार्यवाही के 03, एवं राज्य सुरक्षा अधि. 1990 की धारा 14 के 02, कुल 17 प्रकरण थाना बिछिया में पंजीबद्ध है ।

महत्वपूर्ण भूमिकाः- निरीक्षक भूमेश्वरी चौहान थाना प्रभारी बिछिया, सउनि. लखन नामदेव, प्रधार आरक्षक 652 बृजेन्द्र तिवारी, 05 महेन्द्र पाठक, आर. 853 देवराज सिंह, 1166 दिलीप बरैया,610 अरविन्द यादव ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *