निपानिया से लेकर मुकुंदपुर तक के मार्ग की हालत हो गई है अत्यंत जर्जर
15 किलोमीटर का सफर पूरा होता है सवा घंटे में, कोई देखने वाला नहीं
5 साल में दो बार बनाई जा चुकी है सडक़, बड़े गड्ढों ने बढ़ाई मुसीबत
विशेष संवाददाता, रीवा
देश के नक्शे में आ चुके पर्यटक स्थल मुकुंदपुर टाइगर सफारी जाना अब मुश्किल हो रहा है। सडक़ की गंभीर हालत के चलते लोगों की परेशानियां बढ़ जाती हैं लिहाजा लोग अब मुकुंदपुर जाने से कई बार कतराने लगते हैं। जबकि इस संबंध में कई बार दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
बताया गया है कि निपानिया चौराहे से लेकर रौसर चौराहे तक ही लगभग 2 किलोमीटर में कितने बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं कि वाहन चालक को काफी सतर्क रहना पड़ता है। इसके अलावा तमरा बांसी के बीच में तो सडक़ ही गायब हो चुकी है। यहां पर सडक़ में डेढ़ से 2 फीट तक हमेशा ही पानी भरा रहता है। चार पहिया वाहन चालक तो किसी प्रकार निकल जाते हैं लेकिन दो पहिया वाहन सवार आम जन को भारी दिक्कतें होती हैं। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि इस सडक़ का निर्माण 5 साल के भीतर दो बार हो चुका है लेकिन कुछ दिन तक ठीक रहने के बाद स्थितियां जस की तस हो जाती है।
मुंह सिकोड़ते हैं पर्यटक
यहां यह गौरतलब है कि रीवा आने वाले अधिकांश लोग कई बार मुकुंदपुर टाइगर सफारी का आनंद लेने जाते हैं लेकिन एक बार जाने के बाद वह दोबारा जाने की इच्छा नहीं करते क्योंकि मार्ग अत्यंत खराब हो चुका है। बेला की ओर से भी जाने वाले मार्ग की हालत सही नहीं है। विदेशी पर्यटकों का आना अभी यहां पर कम ही हो रहा है, अगर उनका आवागमन बढ़ जाएगा तो उनके दिलो दिमाग में रीवा और मुकुंदपुर के प्रति क्या छवि बनेगी, स्वयं सोचा जा सकता है ?