निर्धारित लक्ष्य के अनुसार वृक्षारोपण कराएं : कलेक्टर

एक पेड़ माँ के नाम अभियान में रामनई पहाड़ी में 28 जुलाई को होगा वृक्षारोपण

विंध्यभारत, रीवा

कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने वृक्षारोपण की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि एक पेड़ माँ के नाम अभियान में जिले भर में पौधे रोपित किए जा रहे हैं। रीवा नगर निगम क्षेत्र में अब तक 11 हजार से अधिक पौधे रोपित किए जा चुके हैं। वन विभाग द्वारा 16 हजार तथा खनिज विभाग द्वारा 4800 पौधे रोपित कराए गए हैं। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार वृक्षारोपण कराएं। रोपित पौधों की सुरक्षा और देखभाल का भी पूरा प्रबंध करें। वृक्षारोपण महाअभियान के तहत रामनई पहाड़ी को पौधे रोपित करके हरा-भरा बनाया जाएगा। स्वयंसेवी संस्थाओं तथा विद्यार्थियों के सहयोग से 28 जुलाई को समारोह पूर्वक रामनई पहाड़ी में पौधे रोपित किए जाएंगे। वन मण्डलाधिकारी तथा जिला खनिज अधिकारी इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ कर लें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पौधों की सुरक्षा के लिए उचित प्रबंध करें। कलेक्टर ने कहा कि मियावाकी पौधे रोपित करने के लिए सैनिक स्कूल का परिसर निर्धारित किया गया है। वन मण्डलाधिकारी, प्राचार्य सैनिक स्कूल तथा निजी संस्थान समन्वय से इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाएं करें। बैठक में वन मण्डलाधिकारी अनुपम शर्मा ने बताया कि रीवा नगर निगम क्षेत्र में 11 हजार से अधिक पौधे रोपित किए गए हैं। लक्ष्मण बाग संस्थान परिसर में पोषण वन में फलदार पौधे रोपित किए गए हैं। इनमें आम, आंवला, सीताफल, अमरूद, कटहल सहित अन्य फल शामिल हैं।

बैठक में दुर्मनकुण्ड ग्राम दुआरी, नैकहाई पार्क, मडफ़ेश्वर महादेव मंदिर तथा तालाब, चोरहटा एवं पशु चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में बड़ी संख्या में पौधे रोपित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सहायक कलेक्टर प्रपंज आर, नोडल अधिकारी तथा जिला समन्वयक जन अभियान परिषद प्रवीण पाठक, खनिज अधिकारी दीपमाला तिवारी, परियोजना अधिकारी मनरेगा शिव सोनी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *