Headlines

हनुमना जनपद में बिना सूचना ड्यूटी से गायब चल रहे कई अधिकारी कर्मचारी, एसडीएम के निरीक्षण में हुआ खुलासा

कर्मचारियों पर लटकी कार्रवाई की तलवार

✍️ शिवेंद्र तिवारी


हनुमना– सरकारी कर्मचारियों पर लगाम लगाने की कवायत शुरू मऊगंज जिले के हनुमना जनपद में कई अधिकारी और कर्मचारी तमाम निर्देशों के बाद भी बिना किसी सूचना के गायब रहते है जिन पर नकेल कसने के लिए मऊगंज जिले अंतर्गत हनुमना एसडीएम राजेश मेहता के अचौक निरीक्षण में जनपद के 07 अधिकारी व कर्मचारी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए। सभी अधिकारियों कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस भेजा गया वही तीन दिवस के अंदर एसडीएम ने जवाब मांगा है
दरअसल आपको बता दे की कार्यालय जनपद पंचायत हनुमना के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) हनुमना द्वारा दिनांक 05 जुलाई 2024 को समय दोपहर 12 बजे आकस्मिक निरीक्षण किया गया है, जिसमें आरके सिंह,बसंतलाल पटेल ,अजय पटेल, प्रतिभा सिंह,अनुज कुमार शुक्ला,अर्जुन सिंह,अभिषेक सिंह, बिना किसी सक्षम अधिकारी से अवकाश स्वीकृति कराये बिना कार्यालय से अनुपस्थित रहें है वही दात्यित्वों के प्रति घोर लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता उक्त कृत्य लापरवाही अनुशासनहीनता तथा स्वेच्छाचारिता का द्योतक है तथा म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के उपनियम मे प्रावधानित नियमो के प्रतिकूल होने से म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के तहत दण्डनीय है।
विरूद्ध अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) हनुमना द्वारा दिनांक 05 जुलाई 2024 को अवैतनिक करते हुए अनुशंसनात्मक कार्यवाही हेतु अनुसंशा की है। वही 03 दिवस के अंदर जवाब मांगा है अन्यथा की अनुशंसनात्मक कार्यवाही की जावेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *